बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी कृृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में 15 दिसम्बर, 2023 से ’’द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज मल्हीपुर बस स्टैण्ड पर पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बस, ट्रक एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालकों के साथ बैठक कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गई। इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। उच्च मानक वाले हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक सचिन शुक्ला, यातायात निरीक्षक दिलीप यादव, बस यूनियन अध्यक्ष हलीम सहित समस्त वाहन चालकगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal