केंद्र के समीप बने तालाब का किया निरीक्षण, साफ सफाई हेतु दिया निर्देश
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शनिवार को विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घोरमा परसिया में नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर-आरोग्यं परमं धनम् का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण केन्द्र परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया तथा केन्द्र के अधीक्षक से केन्द्र पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी भी ली। उप केन्द्र के लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी ने 04 माह की बच्ची को गोद मे लेकर दुलारा पुचकारा तथा केन्द्र पर आने वाले मरीजों एवं प्रसूताओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के मंशानुसार प्रदेश भर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा रहा है। जिसके साथ ही आरोग्यं परमं धनम् थीम दिया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र पर आने वाले मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार कर उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं अनिवार्य रूप मुहैया कराई जाय। प्रसव के लिए आई महिलाओं की डिलीवरी के बाद उनकी और उनके नवजात शिशुओं की बेहतर ढंग से देखभाल की जानी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, तहसीलदार इकौना अरूण कुमार, अधीक्षक दीपक शुक्ला, ए0एन0एम0 शिल्पी उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपकेंद्र घोरमा परिसिया का लोकार्पण के उपरांत जिलाधिकारी ने केन्द्र के सामने स्थित तालाब का भी निरीक्षण कर जायजा तथा तालाब कि बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने हेतु सचिव को निर्देशित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal