कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद
बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149, 307,323,342 भादवि से सम्बन्धित 25,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त सुधाकर सिंह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। बताते चलें कि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत सोनी गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति अपनी कार के बगल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी पहचान अमरपाल सिंह उर्फ़ नील ठाकुर के रूप में हुई जिन्हें मारपीट के उपरांत कमर में गोली मारी गई थी । पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149, 307,323,342 भादवि बनाम 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कुल 05 टीमों का गठन किया गया जिनके अथक मेहनत एवं प्रयासोपरांत द्वारा पूर्व में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त घटना में मजरूब नील ठाकुर को गोली मारने वाला अभियुक्त सुधाकर सिंह फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 25,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 31/12/23 की देर रात्रि में थाना को0 नगर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सुधाकर सिंह की गिरफ्तारी हेतु राधेपुरवा निकट गायत्रीपुरम पर घेराबन्दी की गयी थी ।
पुलिस पार्टी को देखकर अभियुक्त सुधाकर सिंह द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी के ऊपर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सुधाकर सिंह के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32बोरमय 01 अदद जिंदा व 02अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्र0नि0 को0 नगर राजेश कुमार सिंह मय टीम,
अ0प्र0नि0 को0 नगर अरविन्द यादव मय टीम, उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता प्रभारी स्वाट मय टीम, उ0नि0 शादाब आलम प्रभारी सर्विलांस शामिल रहे।

