बदलता स्वरूप गोण्डा। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने व धार्मिक जागरूकता तथा अपने घर के मंदिर व स्थानीय मंदिरों में दोपहर 11:00 से लेकर1:00 तक पूजा पाठ हवन, कीर्तन, प्रसाद वितरणके लिए किया जागरूक और बांटा गया अच्छत। विश्व हिंदू परिषद के नगर प्रचारक सूरज जी, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, एडीजीसी अधिवक्ता परिषदके संरक्षक घनश्याम पांडे, एडीजीसी सिविल सुशील कुमार श्रीवास्तव,डीजीसी अजय तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता के0के0श्रीवास्तव, भूपेन्द्र आर्यनगर कार्यवाहक धर्मेन्द, विशाल जायसवाल, संन्तोष श्रीवास्तव, राजकुमार दूबे,मनोज मिश्रा,अतुल श्रीवास्तव, मुंशी जनार्दन ,उमेश श्रीवास्तव ,आनन्द श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal