महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की धर्म नगरी में स्थित सरयू तट पर एक युवती उम्र लगभग 25 वर्ष जिनका नाम मीना कुमारी पुत्री हरिश्चंद्र यादव निवासी घटौली पूरे कबीरपुर थाना अमानीगंज जनपद अयोध्या की रहने वाली है। जिसकी मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण लगभग एक वर्ष पहले बिना बताये घर से भागकर अयोध्या चली आई जिसको परिवार के लोगों ने बहुत ढूँढने का प्रयास किया परन्तु कुछ पता नहीं चल पाया जिसको घाट पर काफी दिनों से देखा जा रहा था परन्तु पूछने पर अपना पता नहीं बताती थी वह किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं करती थी न ही किसी का दिया हुआ सामान व खाद्य पदार्थ भी नहीं लेती थी जबकि वह ग्रेजुएट छात्रा भी हैं एक दिन वहाँ के स्थानीय नागरिक कमलेश जी के द्वारा पूछने पर उनको अपने पिता तुल्य मानते हुए अपना पता बताई जिन्होंने येलो जोन कंट्रोल रूम व जल पुलिस को अवगत कराया जिस पते के आधार पर उसके घर वालों को फोन के जरिये सूचना देकर बुलवाया गया एवं उनके परिवार जनों को सुपुर्द किया गया इस कार्य में येलो जोन कंट्रोल रूम व जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल लालमणि कांस्टेबल मुन्ना यादव व पुलिस मित्र के ओम प्रकाश सैनी,विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक कमलेश दुबे,अवधेश दास इन लोगों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके लिए उनके परिवार वालों ने खूब प्रशंसा की और धन्यवाद दिए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal