बड़ौदा आर सेटी में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। जिला नगरीय विकास अभिकरण, अयोध्या के तत्वाधान में आर-सेटी अयोध्या द्वारा 6 दिवसीय उद्यमिता विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज से प्रारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ यामिनी रंजन, परियोजना अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में 52 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत, स्वंय सहायाता समूह से जुड़े सभी 52 प्रशिक्षणार्थीयों को रोजगार हेतु उधयमशील बनाने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री रंजन द्वारा विभिन्न व्यवसाय के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा यह बताया गया की किसी भी व्यवसाय के सफलता में ईमानदारी, सफाई एवं ब्रांडिंग एक महत्वपूर्ण विषय है। सभी व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करें एवं इसको राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएँ। इस अवसर पर प्रत्येक प्रशिक्षणार्थीयों को संस्था द्वारा उद्यमिता विकास की पुस्तक एवं टी शर्ट का वितरण किया गया।