बदलता स्वरूप गोंडा। श्री राम जन्मभूमि अक्षत वितरण समिति द्वारा प्रत्येक हिंदू परिवार तक अक्षत पहुंचने का कार्यक्रम आज रानी बाजार के श्री राम जानकी धर्मशाला से दिवाकर सोमानी के नेतृत्व मे प्रारंभ हुआ, जिसमें संरक्षक बाबा रामायण दास के संरक्षण में टोली रानी बाजार के गलियों में अक्षत वितरण करने के लिए निकली और हिंदू समाज से 22 जनवरी को एक बार पुनः दीपावली मनाने का आग्रह किया तथा अपनी सुविधा के अनुसार 22 जनवरी के बाद भगवान राम का दर्शन करने का न्योता दिया। टोली के सदस्य समर्पण लेने आए थे न्योता देने आए हैं, जय श्री राम आदि का उद्घोष करते हुए अक्षत वितरण कर रहे थे।
टोली में पंकज अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अनूप जायसवाल, विकास साहू, आशीष गोयल, अंश गुप्ता, शिवनाथ रस्तोगी, विजय सोनी, रामजी गुप्ता, कृष्ण गोपाल, उमेश श्रीवास्तव, जय नारायण शुक्ला आदि राम भक्त शामिल हुए।
