देवीपाटन मण्डल से जैनस इनीशिएटिव्स 6 बच्चो को देगा स्कॉलरशिप

बदलता स्वरूप गोण्डा। संस्था के संस्थापक डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे जैनस इनीशिएटिव्स की टीम पिछले 3 महीनो से देवीपाटन के अलग अलग जिलों मे ऐसे मेधावी बच्चों की तलाश कर रही थी, जिन्होने 2023 मे 12वीं की परीक्षा 75 प्रतिशत अंको के साथ पास की की हो और आगे पढ़ाई करना चाहते हो पर आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से उनकी पढ़ाई मे बाधा आ रही हो, जैनस ऐसे कुछ बच्चों को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर उनको छात्रव्रत्ति देकर आगे की पढ़ाई मे मदद करता है। हर वर्ष की तरह 2023 में भी जैनस इनीशिएटिव्स ने 6 बच्चों को छात्रव्रत्ति देने के लिए चयन किया है। गोण्डा जनपद से पल्लवी द्विवेदी व उमरा मिराज़ बलरामपुर से विनोद कुमार व प्रियांशी शुक्ला बहराइच से आदर्श सिंह आराध्या सिंह का चयन किया गया है। इन सभी बच्चों को 12000 हज़ार प्रति वर्ष 3 वर्षो तक दिये जायेंगे।
विगत 30 बच्चो को जैनस इनीशिएटिव्स यह स्कॉलरशिप दे रही है। इस स्कॉलरशिप को सफल बनाने में बलरामपुर से कर्नल मोहता एवं प्रो डॉ राजीव रंजन, गोंडा से नीलम छाबड़ा, डॉ डी के राव एवं डॉ पीयूष रंजन, बहराइच से असिस्टेंट प्रो डॉ राजेश चतुर्वेदी एवं संस्था के कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा है।