टैबलेट और स्मार्ट फोन छात्र छात्राओं में लायेगा शिक्षा में क्रांति-त्रयम्बक तिवारी

माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय में वितरण किया गया टैबलेट और स्मार्ट फोन, खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में अध्ययन करने वाले युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत जनपद अम्बेडकरनगर के माँ तिलेसरा देवी महा विद्यालय भसड़ा टांडा अम्बेडकरनगर में समारोह पूर्वक टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अम्बेडकरनगर त्रयम्बक तिवारी मौजूद रहे। टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत माँ स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया गया और छात्राओं द्वारा स्वरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पपश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया गया। इसी क्रम में छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में अध्ययन करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाने के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। ताकि सभी बच्चें वर्तमान समय की उपयोगिता समझें और रोज की घटनाओं से अपडेट रहने के तकनीकी का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। श्री तिवारी ने कहा कि अभी सभी बच्चो में खूब ऊर्जा का संचार होता है, जो भी कार्य करे उस कार्य को करने की कला आना चाहिए। आप सभी आज जो स्मार्ट फोन पा रहे हैं, सकारात्मक सोच से ही प्रयोग करें, रुचि के अनुसार अपने कार्य और व्यवसाय को करना चाहिए। इच्छा शक्ति के अनुसार जो कार्य आप करते हैं उसी से आगे बढ़ जाते हैं। सफलता आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है। श्री तिवारी ने वोट की कीमत क्या है उसके बारे में बताया और कहा कि मोबाइल फोन पूरी दुनिया का चिराग है इसका प्रयोग सोच समझ कर करें।

इस अवसर पर अनिल रंजन एडवोकेट, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, मोहम्मद शाहिद अली, प्रबंधक हाजी अब्दुल्ला महाविद्यालय बसखारी, आनंद प्रकाश मिश्रा प्रधानाचार्य, अशोक कुमार पटेल, सोनू मिश्रा, लव कुमार मिश्रा, अरशद आलम, अभिषेक कनौजिया आदि का महाविद्यालय परिवार द्वारा बुके और माल्यापर्ण के साथ अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय परिवार में राम पूजन प्रजापति संरक्षक, सुधीर श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ अश्वनी कुमार, सुशील कुमार मौर्य, डॉ अभिषेक पाण्डेय, साधना यादव, डॉ शिवानी श्रीवास्तव , श्रीमती मालती, डॉ राम कुमार, डॉ अमित शर्मा, डॉ पवनेश, गौतम कुमार, संतोष कुमार सिंह, डॉ चंदलेखा तिवारी, डॉ वंदना मिश्रा, डॉ मीना गुप्ता, डॉ निधि सिंह, डॉ प्रशांत सिंह, अर्जुन प्रसाद, रवि कुमार, इंद्रेश कुमार, राहुल वर्मा, अभिषेक राजभर, अभुदय सिंह, सुनीता, आशा मौर्या, चंद्र कला वर्मा, एकता सिंह, ममता, ब्रह्मदेव निषाद, शिव प्रकाश, संदीप कुमार, अनिरुद्ध, सूरज कुमार, रूपा, शिवपूजन, ज्ञानमती, सुमित्रा देवी, रमेश यादव, राहुल कुमार, यादगार हुसैन, दस्तगीर आलम सहित समस्त छात्र छात्राएँ मौजूद रहीः टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के अंत में संरक्षक आर0पी0 प्रजापति और प्राचार्य डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने आये हुए सभी अतिथियों और छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील कुमार मौर्य और एकता सिंह ने किया।