बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों में किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को जनपद के विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम भड़ौरा में पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशु आरोग्य मेला शिविर का शुभारंभ गो पूजा के साथ किया गया। तथा पशुओं के बीमारियों से बचाव व देखभाल की जानकारी भी दी गई। इस मेले का मुख्य उद्देश्य पशु चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान, लघु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन से ग्रसित पशुओं का उपचार कर उन्हें पुनः दुग्ध उत्पादन मे लाना है। इसके अलावा कृषकों को उन्नत पशुपालन हेतु जागरूक करना, हरे चारे के उत्पादन, टीकाकरण एवं पशुओं को संतुलित आहार उपलब्ध कराने हेतु जागरूक करना है। मेले में पशुओं के लिए कैल्शियम, कीटनाशक आदि दवाएं वितरित की गईं।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव ने मेले में आए पशुपालकों को जानवरों में होने वाली घातक बीमारियों जैसे खुरपका, मुंहपका, गला घोंटू, थनैली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व को बताया गया। उन्होने बताया कि पशुओं में इन बीमारियों के किसी भी लक्षण को देखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे और पशु चिकित्सकों द्वारा बताये गये उपचार को अपनाकर गोवंशों को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार सिंह, डा0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डा0 विनोद कुमार भार्गव, डा0 नरेन्द्र कुमार वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी राणा प्रताप वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण एवं पशुपालकगण उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद के विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम मदरहवा में भी पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के पशुपालक एवं सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
