जिले में पर्यटन की है अपार संभावनाएं-जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राज्य सेक्टर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जनपद श्रावस्ती एवं बौद्ध स्थल में प्रस्तावित परियोजनाओं के विकसित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि बौद्ध तीर्थ स्थल में पर्यटकों को बेहतर सुविधाए दिये जाने के सम्बन्ध विभाग द्वारा कार्ययोजनाए बनाई जाय और ऐसे स्थल जो भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन आते है सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर और अनापत्ति प्रमाण लेकर आगे की कार्यवाही की जाय, ताकि पूरे बौद्ध तीर्थ स्थल को और मनोरम बनाकर विकसित करने की कार्यवाही करायी जा सके। इसके अलावा बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती में गेट काम्प्लेक्स के निर्माण एवं पर्यटन सुविधाओं, बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती के प्रमुख चौराहों का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य एवं बौद्ध स्थल पर अन्य विकास कार्य कराए जाने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इसके लिए पर्यटकगणों की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्ययोजना बनायी जाए। कार्ययोजना में विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत सीताद्वार मंदिर पर पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, यहां पर पर्यटकों के आवश्यकता के अनुरूप कार्ययोजना तैयार की जाए, कार्य योजना में विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत विभूतिनाथ मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के आवश्यकता अनुरूप टॉयलेट,यात्री सेड,स्ट्रीट लाइट आदि कार्ययोजनाए में शामिल कर कार्यवाही की जाय ताकि मन्दिर परिक्षेत्र में दर्शन हेतु आने वाले भक्तगणों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। जिससे पर्यटन को भी और बढ़ावा मिल सके। बैठक का संचालन सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर तहसीलदार इकौना विपुल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी इकौना संरक्षण सहायक,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, सी0एन डी एस के अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।