महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए गांव-गांव जाकर धर्मप्रेमी लोगों को पीले चावल दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की शुक्रवार को कस्बे में भव्य स्वागत कर शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली गई, इस अवसर ग्रामीणों ने अक्षत कलश यात्रा की जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया। कलश यात्रा के साथ पूजित चावल के कलश को सिकंदरपुर सरस्वती विद्या मंदिर स्थित से शोभा यात्रा प्रारंभ की गई। शोभायात्रा सिकंदरपुर सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर विद्या मंदिर पर समापन हुआ। सिकंदरपुर बाजार से होकर गुजरी। कस्बे में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बारी बारी अपने सर पर कलश रख पुण्य लाभ अर्जित किया। कलश यात्रा के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के बालक एवं बालिकाओं राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न एवं हनुमान जी का रोल लेकर प्रतिभा किया तथा ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत कस्बे में शोभायात्रा के दौरान पूजित अक्षत कलश नागरिकों के मनोभाव को प्रफुल्लित कर रहे थे। कलश यात्रा जिस रास्ते से निकली वहां पर राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा एवं प्रभु श्री राम की आरती की गई।
यात्रा में सम्मिलित राम भक्त राम लला हम आएंगे – घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे, संपूर्ण विश्व में गूंज रही है – रामलला की जय जय , एक ही नारा एक ही नाम – जय श्री राम जय श्री राम, वंदे मातरम, जय श्री राम उदघोष लगा रहे थे।यह शोभायात्रा केशव शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक उमेश चंद्र मद्धेशिया के नेतृत्व में निकाली गयी। इस अवसर पर त्रिपुरमोहन श्रीवास्तव बृजराज शुक्ला लव कुश मोदनवाल सुशील कुमार पांडे लालचंद यादव, लकी जायसवाल तथा विद्यालय के बालक एवं बालिकाएं एवं आचार्य गण समेत तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal