महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्रीराम की धर्म नगरी में कूदे वृद्ध व्यक्ति जिसका नाम संजय तिवारी पुत्र बृजभूषण तिवारी। उम्र लगभग 52 वर्ष है । शाम करीब साढ़े सात बजे कमंडल लेकर अयोध्या आ रहे थे। अचानक कमंडल नदी में गिर जाने के कारण वह कमंडल निकालने के चक्कर में नदी में कूद गये। जिसके कारण वह डूबने लगे और किसी तरह से पुल में नीचे बने पीलर को पकड़ लिए दोनों तरफ गहरा पानी होने के कारण वह बीच में काफी ठंड से कांप रहे थे। किसी तरह पुल का पीलर पकड़ पाए। जानकारी होने पर तत्काल तत्परता दिखाते हुए जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने बचा कर बाहर लाए। जिसमे बहुत सराहनीय भूमिका जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव व एस डी आर एफ के प्रभारी अम्बर प्रसाद,आरक्षी शंकर दयाल,आरक्षी मनीष यादव,आरक्षी पुनीत मिश्रा,आरक्षी शैलेंद्र कुमार,आरक्षी अरुण यादव,आरक्षी ओमप्रकाश पुलिस मित्र के विजय कुमार विश्वनाथ शुक्ला,पंकज मांझी रहे। वहां मौजूद लोगों ने बहुत प्रसंसा किया और धन्यवाद दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal