बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार गुरूवार को सायंकाल संयुक्त चिकित्सालय भिनगा स्थित रैन बसेरे का उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल एवं आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान रैन-बसेरे में 15 लोग संरक्षित पाये गये तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी संचालित पाया गया। उन्होने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि रैन-बसेरे में रूकने वाले बेसहारा लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जाए तथा अलाव की भी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। इसके अलावा उपजिलाधिकारी भिनगा व आपदा विशेषज्ञ द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों, बस स्टॉप, अस्पताल आदि का भ्रमण कर जिला प्रशासन द्वारा जलाये जा रहे अलाव का निरीक्षण किया तथा जरूरतमंद नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
