बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती देवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार एवं अजय सिंह- प्रथम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रावस्ती के निर्देशन में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन स्थान तहसील परिसर भिनगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिक के अधिकार तथा निःशुल्क विधिक सेवा तथा वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी चीफ एलएडीसी जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बुढ़ापा एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है जो मानव जीवन चक्र में स्वाभाविक रूप से चलती रहती है। इस प्रकिया में मानव शरीर के अंगों के कामकाज की क्षमता में गिरावट आती है, परंतु, ज्ञान, गहन अंतर्दृष्टि और विविध अनुभवो का भंडार होता है। प्राचीन भारत के गुरुकुलों व विद्यालयों में “मातृ देवो भवः, पितृ देवो भवः व आचार्य देवो भवः” इन मंत्रों का उद्घोष प्रतिदिन सुना जाता था, परंतु पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव व तीव्र गति के शहरीकरण की वजह से भारतीय समाज की संरचना में परिवर्तन आ रहे हैं एवं हम अपने संस्कार व बुजुर्गों के प्रति सम्मान के भाव को खोते जा रहे है। इस अवसर पर असिस्टेंट एलएडीसी श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में हम आए दिन हमारे समाज में हो रहे वृद्धजनों पर अत्याचार से सभी वाकिफ हैं, एवं उनके अधिकारों का हर दिन हनन किया जा रहा है, इसलिए सरकार द्वारा वृद्धजनों को उनके विशेषाधिकारों तथा उनको संरक्षण प्रदान करने के लिए , पुराने कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ ही विभिन्न नए प्रावधान लायें गए हैं। भारतीय समाज में हो रहे परिवर्तन के कारण भारत में बुजुर्गों को पहले जैसा सम्मान व यथोचित अनेकों विशेषाधिकार जो कानून के तहत प्राप्त है, वे लाभ और अधिकार प्राप्त नहीं हो रहे हैं। बहुत से बुजुर्ग, मूक दर्शक बनकर अपने बच्चों के हाथों दुर्व्यवहार सहन कर रहे हैं, एवं बुजुर्गों का अनादर उपेक्षा, शारीरिक, मौखिक, दुर्व्यवहार एक सामान्य सी घटना हो गयी है।
उक्त कार्यक्रम में रामदुलारे वर्मा, जिलामंत्री उ0प्र0पें0क0संस्था, दिनेश कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष उ0प्र0पें0क0संस्था, कल्लूराम यादव सदस्य उ0प्र0पें0क0संस्था रामचन्द्र त्रिपाठी, उ0प्र0पें0क0संस्था, दुर्गा प्रसाद मिश्र उ0प्र0पें0क0संस्था, जगराम प्रजापति, उ0प्र0पें0क0संस्था, वीरेन्द्र कुमार पाठक, श्री दयाराम वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती, चितरंजन कुमार मौर्य पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती व समस्त सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फूलचन्द्र गुप्ता पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती द्वारा किया गया।