बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने देवीपाटन मण्डल के अन्तर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों से रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सम्बधित समस्याओं के परिपेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबंधक को विभिन्न सुझाव दिया है। जेड. आर. यू .सी. सी. सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार से मिलकर सर्वागीण विकास के दृष्टिगत गोंडा जंक्शन रेलवे परिक्षेत्र को अमृत भारत योजना में सम्मलित किये जाने, श्री राम जन्म भूमि अयोध्या धाम जंक्शन के लिए मेल व सवारी रेल गाड़ियों का संचालन शुरू करने एवं देवीपाटन मण्डल वासियों हेतु काशी विश्वनाथ की धर्म नगरी वाराणसी एवं तीर्थ स्थल प्रयागराज आवागमन के लिये रेल सुविधा संचालित किए जाने, गोंडा जंक्शन पर सप्तक्रांति एवं सम्पर्क क्रांति का ठहराव कराने, 15065/15066, 15067/15068,15079/15080 को गोरखपुर से बढ़नी बलरामपुर वाया गोंडा एवं मनकापुर, अयोध्या धाम होकर पनवेल तक चलाये जाने हेतु जनहित में निराकरण के लिए आग्रह किया है, मण्डल रेल प्रबंधक ने विचार करते हुए भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को आश्वस्त किया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal