बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-08/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों छोटे व विवेक यादव को चुंगी नाका के आगे कटहाघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि वादी हरिहर प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव ग्राम विसवां गनेश पोस्ट विशुनपुर बैरिया ने दिनांक 03.01.2024 को थाना को0 नगर पर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 02.01.2024 को डा0 उबैद महमूद क्लीनिक आई0टी0आई0 चौराहा से प्रार्थी की मोटरसाइकिल UP43P2913 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस ब्लू ब्लैक कलर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-08/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु कुल 02 टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 05.01.2024 को पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत प्रकाश में आये अभियुक्तों छोटू पुत्र स्व0 बबलू खान व विवेक यादव पुत्र स्व0 राजश्री यादव को चुंगी नाका के आगे कटहाघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से 05 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 व 413 भादवि की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
