बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर द्वारा आगामी त्यौहार मकर संक्रान्ति, गोरक्षनाथ मन्दिर खिचडी मेला, व दिनांक 22.01.2024 को जनपद अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रेल यात्रियो, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में चौकी जीआरपी मनकापुर थाना क्षेत्र जीआरपी गोण्डा में तैयारिय़ो की समीक्षा/ब्रीफिंग किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जनपदीय पुलिस से क्षेत्राधिकारी मनकापुर जनपद गोण्डा, प्रभारी निरीक्षक थाना मनकापुर जनपद गोण्डा व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोण्डा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट मनकापुर, चौकी प्रभारी जीआरपी मनकापुर उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण कर स्टेशन व रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया एंव श्री रामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत अन्य जनपदो से ड्यूटी हेतु प्राप्त पुलिस बल के ठहरने की उत्तम व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।
