बदलता स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 07/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंशों की तस्करी करते आरोपी अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी डुमनीपुर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर को चन्दहा मोड़ गौरिया से गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद आइसर ट्रक वाहन संख्या MH04KU9737 में 16 अदद गोवंशीय पशु बरामद किया गया। थाना वजीरगंज के उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर बिक्री हेतु मनकापुर रोड की तरफ से आ रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया था तो अभियुक्त अरूण कुमार (ट्रक ड्राइवर) को गिरफ्तार कर एक अदद आइसर ट्रक वाहन संख्या- MH04KU9737 में 16 अदद गोवंशीय पशु बरामद किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0- 07/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal