महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। हमारी अयोध्या प्लास्टिक मुक्त अयोध्या का सन्देश देने और जनमानस को स्वच्छता के जागरूक करने के लिए नगर निगम अयोध्या के महापौर माननीय श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी की अध्यक्षता और नगर निगम के अधिकारियों तथा जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न विद्यालयों जैसे जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम, महाराजा इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम,शिव दयाल विद्यामंदिर अयोध्या धाम आदि 14 विद्यालयों के लगभग 2000 छात्र -छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्य के देखरेख में स्वच्छता अभियान की विशाल रैली राम की पैड़ी से लता मंगेशकर चौक होते हुए राम पथ पर छोटी देवकाली मन्दिर अयोध्या धाम से वापस सरयू तट राम की पैड़ी तक निकाली गई। राम की पैड़ी पर पहुंच कर नगर निगम अयोध्या द्वारा समस्त छात्र -छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को लंच पैकेट वितरित कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम के प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह, प्रवक्ता आदित्य सिंह और प्रवक्ता वैशाली मौर्या का विशेष सहयोग रहा।शिव दयाल विद्यामंदिर से लल्ला सिंह प्रवक्ता, परमात्मा दीन पाण्डेय, महाराजा इण्टर कॉलेज के शिक्षकों का सराहनीय सहयोग के लिए माननीय महापौर शुभकामनाएं और बधाई ज्ञापित करते हुए अयोध्या जनपद को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal