एंबुलेंस वैन को चंपत राय ने दी हरी झंडी, किया रवाना

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या के स्वामी सत्य प्रकाशानन्द शिव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी श्री सत्य प्रकाशानन्द जी के निर्देशानुसार गुरु शिष्य अमेरिका निवासी श्री मनमोहन नैयर जी एवं पत्नी श्रीमती पिंकी नैयर द्वारा हर प्रकार की लाइट प्रकाश से सुसज्जित एंबुलेंस वैन नगर निगम अयोध्या के मेयर महंत श्री गिरीशपति त्रिपाठी को समाज सेवा के लिए समर्पित किया। गुरु शिष्य ओम प्रकाश मोहता एवं पत्नी स्नेहलता मोहता द्वारा सव वाहन नगर निगम अयोध्या के मेयर महंत श्री गिरीशपति त्रिपाठी को समाज सेवा के लिए समर्पित किया l एंबुलेंस वैन को आदित्य भवन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग आदित्य नगर बूथ नंबर 4 अयोध्या से एंबुलेंस वैन को चंपत राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मौजूद टूरिस्टर श्री नवीन कुमार सावरथिया,श्री नरेंद्र कुमार कोठारी आदि मौजूद रहे l