बदलता स्वरूप गोण्डा। सोमवार को पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत नवाबगंज में विकास खंड में लगे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बीडीओ नवाबगंज डा0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा व ग्राम प्रधान सिरसा दुर्गा प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। मेले में 10 प्रतिष्ठित कम्पनियां यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, डिक्सिन प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, एस0एस0 ग्रुप ऑफ मैनपावर, टीडीके इण्डिया प्रा0लि0, श्री कृष्णा प्रा0लि0, नैपिनों आटो एण्ड इलेक्ट्रानिक्स लि0, मेडिकेट प्रा0लि0 कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 565 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 275 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें हिमांशी कौशल, रिंकी यादव, नीलम, दीपा कौशल अंजनी वर्मा, सौरभ, श्याम जी, मंदीप कुमार द्विवेदी, सहित लगभग 87 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि कुमार मिश्र, जिला समन्वयक प्रभु नाथ मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal