जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कटरा श्रावस्ती में श्री मोरारी बापू जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के कटरा श्रावस्ती स्थित जेतवन स्मारक के सामने पर्यटन मैदान में श्री मोरारी बापू जी की श्रीराम कथा 13 जनवरी से 21 जनवरी, 2024 तक प्रस्तावित है। कार्यक्रम को व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से संबंधी समस्त तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जो भी श्रद्धालु या भक्तगण यहां पर आएंगे, उनके लिए पेयजल, स्वास्थ्य कैम्प, सफाई व्यवस्था, वैकल्पिक शौचालय/मोबाइल टायलेट, स्वास्थ्य कैम्प, खोया-पाया केन्द्र एवं प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को भी व्यवस्थित कर लिया जाए। जिससे किसी भी व्यक्ति/श्रृद्धालु को कोई दिक्कत न होने पाये। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने स्टेज, रैंप, स्विच कार्टेज सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।
उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले सभी भक्तों के लिए श्रावस्ती में सभी धर्मशाला व गेस्ट हाउस को आरक्षित कर लिया गया है। इस कथा में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सहित अन्य जिलों के लोगों द्वारा प्रतिभाग करने की संभावना है। उन्होने बताया कि होटल निको लोटस में श्री मोरारी बापू जी के रहने की तैयारी कर ली गई है। यह कथा 13 जनवरी, 2024 को सायं 4 बजे से 7 बजे तक तथा 14 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था में लगे पुलिस के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को सम्भावित अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखकर कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा पूरे मुस्तैदी से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण परिसर पर सी0सी0टी0वी0 एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाय। सुरक्षा के मद्देनजर आने-जाने वाले रास्तों पर लाइट एवं बैरिकेडिंग भी लगायी गई। जिससे किसी भी व्यक्ति कोई दिक्कत न होने पाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी ईकोना संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा/इकौना डा0 अनीता शुक्ला, जिला अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल, सुशील कुमार, हमीर वासिया, सत्यवर्धन गोयल, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मनोज कुमार दुबे, राजेश कुमार यादव, शशि भूषण शुक्ला, राम बिहारी वाजपेई, आचार्य देवमणि पांडे, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष सिद्धनाथ जायसवाल सहित व्यवस्था में लगे अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।