बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश के केन्द्रीय राज्य मंत्री, इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते जी एक दिवसीय भ्रमण हेतु विकास खंड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दंदौली पहुंचें। तत्पश्चात राज्यमंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में एवं अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की उपस्थिति में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री, भारत सरकार ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से अछूता न रहने पाए। इसलिए समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार स्वयं पहुंच रही है तथा लाभार्थियों को अपनी योजनाओं से भी जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। जिसके तहत विकसित भारत के संकल्प के साथ, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरु हुए एक महीने से अधिक हो चुका है। इस इस दौरान यह यात्रा देश के हजारों गांवों के साथ-साथ, शहरों एवं कस्बों में भी पहुंच चुकी है। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा नई सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की नीतियों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों, गरीबों, युवाओं एवं मजदूरों के हित के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-जन के उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं से पात्रता के आधार पर आच्छादित कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का गांव-गांव प्रचार किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु अनेक कदम उठाये जा रहे है। सदस्य विधान परिषद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के संकल्प भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जनपद में सभी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक कर उन्हें योजना से आच्छादित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा न सिर्फ सरकार की, बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। इतने कम समय में इस यात्रा से देश भर के असख्य लोग जुड़ चुके हैं, जो अपने आप में अभूतपूर्व है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन, आई0सी0डी0एस0, उद्यान, प्रोबेशन, खाद्य एवं रसद, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागांें द्वारा स्टाल भी लगाये गये है, जिसका मंत्री ने अवलोकन भी किया। इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी/पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, जिला प्रभारी भाजपा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कैराती, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, भाजपा कार्यकर्ता अंजली मिश्रा, स्वाति तिवारी, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, पंकज मिश्रा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानगण, सचिवगण एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। तदोपरान्त राज्यमंत्री भारत सरकार ने विकास खण्ड हरिहरपुरानी के अन्तर्गत स्थित जनता इण्टर कालेज पटना खरगौरा में आयोजित ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में प्रतिभाग किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने पर अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने किसान उत्पादक संघ (एफ0पी0ओ0) के माध्यम से कृषक गुरूदेव को ट्रैक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिला महामंत्री रमन सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूजा पाण्डेय, ग्राम प्रधान ममता पाण्डेय, रणवीर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा भारी जनसैलाब उपस्थित रहा।