बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सोमवार को कटरा श्रावस्ती में स्थित एयरपोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट की लाइसेंसिंग प्रक्रिया के संबंध में चल रही कार्यवाही की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
