देवीपाटन मंदिर के महंत को आमंत्रण पद देते शारदाकांत पांडे

बदलता स्वरूप गोंडा। आज सनातनियों के आस्था का केंद्र श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण पत्र 51 शक्तिपीठ में श्रीदेवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ को शारदाकांत पांडे ने अपने संगठन के पदाधिकारी के साथ दिया। राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा शारदाकांत पांडे विभाग संयोजक बजरंग दल को मंडल के चयनित साधु, संतों व मन्दिर के महन्थो को आमंत्रण पत्र देने एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए चर्चा करते हुए आमंत्रण पत्र देने की जिम्मेदारी मिली थी। जिसे शारदा कांड पांडे ने निर्वहन करते हुए देवीपाटन मंदिर के महंथ मिथलेश नाथ जी को आमंत्रण पर दिया। जिसमें संगठन के देवनारायण तिवारी राजन मिश्रा मनीष प्रताप सोनी अजय सिंह भगवान चरण ओझा प्रयागराज की सूरज सोनी गगन मिश्रा धर्म प्रकाश शुभम राजेश द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी रहे।
शारदाकांत पांडे ने कहां की राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं संगठन द्वारा जो भी उन्हें दायित्व दिया जाएगा उसे वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे शारदाकांत पांडे ने समस्त जनपद वासियों को राम उत्सव को अपने घरों पर मनाने के लिए आवाहन किया।