सभी विभागीय अधिकारी आपस में सामन्जस्य बनाकर धरातल पर करायें विकास कार्य-सांसद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समिति के अध्यक्ष मा0 सांसद, राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सांसद/समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जन-जन को लाभान्वित भी किया जाय और ये भी ध्यान रखा जाय कि कोई भी गरीब असहाय एवं निर्धन व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद का चहुँमुखी विकास करें। सांसद ने जिले में खराब सड़कों को मरम्मत कराकर शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि यह ज्ञात हुआ है कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति हेतु जो पाइप सड़क के किनारे से गड्ढ़ा खोदकर बिछाई जाती है। पाइप डालने के बाद उन सड़कों की मरम्मत नही किया जा रहा है। इससे दुर्घटनाएं घटने की प्रबल संभावनाएं रहती है, इसलिए पाइप डालने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क/मार्ग की मरम्मत भी मुकम्मल ढंग से की जाए। जिले में विद्युत आपूर्ति हेतु जर्जर एवं ढीले तारों का चिन्हांकन कर बदलने/कसने की कार्यवाही की जाए। सांसद ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र जनों को खाद्यान्न समय से उपलब्ध कराने एवं ऐसे निरीह गरीब जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें चिन्हित कर राशन कार्ड भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। जिले में स्थापित राजकीय नलकूपों का बेहतर ढंग से संचालन करने तथा सीमा क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्याे को विशेष निगरानी रखकर समय से पूरा कराये जाने का भी निर्देश दिया है। बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए निर्देशो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत जनपद में अबतक 5875 के सापेक्ष 5724 लाभार्थियों को प्रथम किश्त अवमुक्त कर दी गयी है तथा पूर्ण कार्य के आधार पर 5425 द्वितीय किश्त एवं 3751 लाभाथियों को तृतीय किश्त अवमुक्त करते हुए 3972 आवासों को पूर्ण करा दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के आवंटित लक्ष्य 645 के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति करते हुए 630 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 552 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त व 138 लाभार्थियों को तृतीय किश्त अवमुक्त करते हुए 131 आवासों को पूर्ण करा दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ वर्ष 2023 में कुल 27076 कृषकों की धान की फसल का बीमा किया गया है। इसके साथ ही कैम्प लगाकर फसल बीमा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अर्न्तगत चिन्हित परिवारों की संख्या 99310 है, जिस के अर्न्तगत पंजीकृत सरकारी चिकित्सालयों की संख्या 09 एवं निजी चिकित्सालयों कि संख्या 02 एवं क्रियाशील कामन सर्विस सेन्टर की संख्या 151 है, जहाँ गोल्डेन कार्ड बनाये जाते है। जनपद में अबतक 320346 लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड जारी किया जा चुका है एवं चिकित्सालय में उपचारित लाभार्थियों की संख्या 10726 है। शिक्षा विभाग के कार्यकमों की चर्चा में अवगत कराया कि वर्ष 2023-24 में बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से अभिभावकों के खाते में प्रदान किये जाने हेतु सूचना प्रेषित कर दी गई है। 15$वय वर्ग के असाक्षरों को साक्षर बनाये जाने के उद्देश्य से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का आरम्भ हो चुका है तथा प्रथम चरण जनपद में 32810 असाक्षरों का चयन भी हो चुका है। परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन सक्षम के तहत प्रथम चरण में 25 स्मार्ट केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से टू-वे-कम्यूनिकेशन द्वारा बच्चों को नवीन विधा से शिक्षण कार्य एवं अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपरेशन सक्षम के तहत द्वितीय चरण में 300 स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजनान्तर्गत चहलवा क्लस्टर में 25 स्मार्ट क्लास की स्थापना पूर्व में ही की जा चुकी है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत 452 उचित दर दुकानें संचालित है तथा 23172 अन्त्योदय राशन कार्ड एवं 184373 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड जारी किये गये है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 20301 लाभार्थियों को पेंशन प्रदान की जा रही है। निराश्रित दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4108 लाभार्थियों को तृतीय किश्त प्रदान की जा चुकी है। निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15552 लाभार्थियों को तृतीय किश्त भेजी जा चुकी है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजनान्तर्गत 570 ग्रामों के 1318 मजरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है तथा 14765 कनेक्शन निर्गत किये जा चुके है।इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, जननी सुरक्षा योजना, पर्यटन, एन0आर0एल0एम0 सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। और गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास कार्यो को समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिये गये है।जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बैठक में आये जनप्रतिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में समिति के अध्यक्ष/ सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होने विकास कार्याे से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्याे को पूरा कराया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन विकास कार्य कराये जा रहे है, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का दायित्व बनता है कि वे सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से निरन्तर सामंजस्य बनाये रखें, तथा मौके पर जाएं और निर्माणाधीन विकास कार्यो की निगरानी रखकर समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करायें। उन्होने कहा कि जिन विकास कार्यो की स्वीकृति मिल चुकी है या पूर्ण हो चुके है, उन कार्यो को माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका शिलान्यास/लोकार्पण माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय एवं विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रतिनिधि माननीय विधान परिषद सदस्य, प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिसाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अधिसाशी अभियंता विद्युत, अधिसाशी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 अजय कुमार, अधिसाशी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिसाशी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, समिति के मा0 सदस्यगण एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।