महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या ।वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में 24 जनवरी को महफिल के संदर्भ में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मौलाना कमर मेंहदी ने व संचालन महफिल के कनवीनर हामिद जाफर मीसम ने की, बैठक में सर्वसम्मति से कुछ फैसले लिए गए जिसमे हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर पूरी मस्जिद को सजाया जाएगा, कनवीनर हामिद जाफर मीसम ने बताया की इस मौके पर मेहमान शायर सुरूर लखनऊ, जिना जफराबादी, मशहद जलालपुरी, मोहिब मोरानवी महफिल में शिरकत करेंगे, महफिल का संचालन अरशी मौलायी करेगें, तकरीर मौलाना मो मोहसिन (प्रिंसिपल वसीका अरबी कालेज) करेगें, कुरानखानी मो खादिम करेगें, फैजाबाद के शायरो में नूर फैजाबादी, दानिश फैजाबादी, फरहत इरफानी, वसीम कस्टवी, जलाल हैदर, शबीह एडवोकेट, शबाब फैजाबादी, सिबतैनमेंहदी, मो हसनैन, गदीर इमाम, इमरान ज़ैदी,साहिल कलापूरी,जियारत फैजाबादी, व अहले सुन्नत शायर मसरूर अल्वी,एहतेशाम एडवोकेट, शिरकत करेंगे। इस मौके पर मस्जिद के इंचार्ज मुतवल्ली अहमद जमीर सैफी, कमेटी के सदस्य मुनीर आबिदी, डा मेंहदी, समर हैदर, शुजात हुसैन वसीम, शादाब हुसैन राजन, शावेज जाफरी एडवोकेट, सलमान हैदर, केसर मेहंदी, जमाल मेंहदी, सफी हैदर, शफीक हुसैन, कामिल हसनैन, आरिफ आबिदी इत्यादि लोग मौजूद थे।
