महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।विधायक रहे खब्बू तिवारी ने विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र में चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान,
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व स्वच्छ तीर्थ के तहत धमसा माता मंदिर परिसर कोछा, बाबा खड़ेश्वरी दास जी की मंदिर परिसर, हनुमान गढ़ी हैदरगंज बाजार, साफ़-सफ़ाई की तथा पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ कोछा बाजार और चौरे बाजार, हैदरगंज बाजार, राम लीला मैदान जाना बाजार में बैठक कर आगामी 22 जनवरी को सभी मंदिरों में पूजा -पाठ, हवन, रामायण आदि के आयोजन की तैयारी व्यवस्था पर चर्चा किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख तारून फयाराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत, जिला पंचायत उदित सर्राफ जी मंडल अध्यक्ष श्री वीर भान सिंह, मंडल अध्यक्ष सरजू दुबे, मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, प्रधान प्रेम चंद्र गुप्ता जी सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।
