बदलता स्वरूप गोण्डा। आज समय करीब 09:00 बजे थाना करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा – जरवल बॉर्डर पर ग्राम भूलियापुर के पास हाईवे पर भारत गैस सर्विस की घरेलू सिलेंडर की गाड़ी में आग लगने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज व प्रभारी निरीक्षक को०करनैलगंज द्वारा मौके पर पहुंच कर पुलिस बल की सहायता से हाईवे के दोनो तरफ से यातायात को डायवर्ट किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आग को बुझा लिया गया है। आग लगने के कारण कुछ गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट भी हुआ है। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। जाँच से यह जानकारी हुई है कि यह ट्रक वाहन संख्या UP78JN0730 जो भारत गैस सिलेण्डर एल0पी0जी0 प्लान्ट गुडंबा लखनऊ से सिलेण्डर लेकर गोण्डा सूर्या गैस एजेन्सी को लाया जा रहा था, कि भुलियापुर में अचानक इंजन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई । मौके पर पुलिस बल मौजूद है, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal