बदलता स्वरूप श्रावस्ती। गुरूवार को इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती के तत्वाधान में कराये गए 13 दिवसीय जुट उद्यमी उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी श्रावस्ती मे किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रवींद्र सिंह जी अंचल प्रमुख इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। अंचल प्रमुख द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपना व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा, मुख्य प्रबंधक मंडलीय कार्यालय अतिश श्रीवास्तव, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड कैलाश जोशी, संस्थान के निदेशक संदीप यादव एवं संस्थान के संकाय सदस्य/कार्यालय सहायक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।