आज पूरा देश राममय है- सांसद जगदंबिका पाल

बदलता स्वरूप सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा के विकासखंड जोगिया अंतर्गत ग्राम सभा नकाही में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, के अधिकारी एवम् कर्मचारी गण मौजूद रहे तथा स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह भारत का अमृत काल चल रहा है आज पूरा देश राममय है, प्रभु श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह जगह कीर्तन और भंडारा हो रहा है पूरा देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व राम उत्सव मना रहा है और वही विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी आयोजन हो रहा है। आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि हमारी डबल इंजन की सरकार हर गांव में जा कर योजनाओं का लाभ पात्रों तक उनके घर घर पहुंचा रही है तथा गांव में चौपाल लगाकर सभी को योजनाओं का लाभ दिला रही है जो पात्र है किन्ही कारणों से छूट गए हैं उनका उसी गांव में ही चयन करके तुरंत रजिस्ट्रेशन करा रही है। यह यात्रा नहीं मोदी की गारंटी है जो प्रधानमंत्री कहते हैं उसको पूरा करते है। अब हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है अब सरकार लोगों को स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सबका साथ और सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहा है सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी अधिकारी आपके गांव में है ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों तक चक्कर न लगाना पड़े सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ जो पात्र हैं उनको मिले इसी लिए आपका सांसद और अधिकारीगण आपके गांव में आ रहे हैं तथा सांसद ने लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया और कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड हर हाल में सभी का बनना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित न हो, सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 80 करोड लोगों को मुक्त खाद्यान्न मिल रहा है ताकि कोई परिवार भूखा ना सोए सबको आवास मिल रहा है ताकि गरीब के सर पर छत हो तथा सांसद ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प का शपथ दिलाया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चिल्हिया रमेश मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मनोज मौर्या ने ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान डल्लू चौधरी, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी,सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडे, प्रदीप कुमार,, श्रीमती सेविका गुप्ता, दयाराम चौधरी,सहित सभी विभागों के अधिकारी गण एवं कर्मचारीगण तथा क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रहीः