बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ 15 जनवरी, 2024 से मनाया जा रहा है, जो 04 फरवरी, 2024 चलाया जायेगा। जिसके तहत आज 23 जनवरी, 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु श्री अलेक्षन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री अलेक्षन्द्र इण्टर कालेज भिनगा से अशोक चौराहा भिनगा तक मानव श्रंखला बनायी गयी तथा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी। उक्त कार्यक्रम मेंयात्री/मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, प्राचार्य जे०पी० पाडेण्य, उप प्राचार्य महेन्द्र प्रसाद भारती,यातायात प्रभारी दिलीप यादव एवं जनपद के आम जनमानस तथा कार्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर ही महामाया राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ’’मानव श्रृंखला’’ का निर्माण कराया गया तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने सरस्वती सभागार में उनकी प्रतिमा पर दीप-प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। इस दौरान प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में नेताजी को बहुआयामी व्यक्तित्व का बताते हुए उनके प्रचण्ड राष्ट्रवाद के विविध स्वरूपों का उल्लेख किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास डॉ दिलीप कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार सोनी, डॉ श्याम नारायण वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्र सहित विद्यालय के अन्य अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal