बदलता स्वरूप बहराइच। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत ‘‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’’ का सफल बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराएं जाने हेतु गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उठान तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निर्धारित लक्ष्य 65 लाख 59 हज़ार 840 पौधों तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त है तो लक्ष्य से अधिक पौधे भी रोपित कराने का प्रयास करें।
गंगा व सहायक नदियों में पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन और जल के सतत पर्याप्त प्रवाह सुनिश्चित करने के उपाय करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि गंगा नदी के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक-सांस्कृतिक एवं आर्थिक कारणों के अद्वितीय महत्व को देखते हुए गंगा व सहायक नदियों का संरक्षण एवं पुनद्धार अत्यन्त आवश्यक है। डीएम ने डीएफओ को निर्देश दिया कि नदियों के तट पर स्थित ग्रामों में श्रमदान के माध्यम से बांस के पौध रोपित कराये जाएं। बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग कर रहे खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर स्थायी रूप से डस्टबिन स्थापित करा दिये जायें ताकि कोई भी तीज-त्यौहार के समय नदियों के तटों व नदियों को कूड़ा करकट से बचाया जा सके।
डीएम ने निर्देश दिया पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं के माध्यम से विभिन्न सोशल एक्टिविटी को प्रोत्साहित किया जाय ताकि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सोच पैदा हो। डीएम ने कहा िकइस सुन्दर धरा पर मानव जीवन के लिए ज़रूरी है कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। बैठक का संचालन डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, सीउमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, नोडल सरयू नहर खण्ड दिनेश कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र देव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व गैर सरकारी सदस्यगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal