अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान

पीड़ित को जल्द दिलाई जाएगी सहायता-एसडीएम

बदलता स्वरूप गोंडा। पड़रीकृपाल क्षेत्र के चिलबिला खत्तीपुर के मजरा बनकटी गांव में अचानक सोमवार-मंगलवार की रात्रि में आग लग गई जिससे महिला का घर जलकर खाक हो गया। मजरा बनकटी की रहने वाली मझिला ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात्रि में वह सो रही थी तभी अचानक उसके घर के पीछे आग लग गई, महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया। महिला के हल्ला गुहार मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा होकर घर को बुझाने का पूरा प्रयास किए लेकिन महिला के घर के चारों तरफ आग फैल चुकी थी, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चिलबिला खत्तीपुर के ग्राम प्रधान जगदंबा प्रसाद मौर्य ने अपने सहयोगी रवि यादव रघुनाथ प्रसाद शुक्ला के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर आर्थिक सहयोग किया और हर संभव मदद करने की बात कही, उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेखपाल संतोष कुमार शर्मा को गांव भेज कर पीड़ित महिला मझिला को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।