अपनी बेबाक लेखनी से डॉ अरविन्द वर्मा की चर्चा पूरे देश में – बाबा विवेक
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान सह सम्मान समारोह में सैकड़ों किए रक्तदान
खगड़िया (बिहार)। रक्तदान, महादान से बढ़कर कोई भी समाज सेवा नहीं है। रक्त वीरों की वजह से देश के अनेक जान बचाई जाती है। इसमें न जात पात है और नहीं कोई संप्रदाय। सिर्फ इंसान ही इंसान के काम आए इसलिए रक्तदान महादान है। समाज में हर प्रकार के व्यक्ति हैं जो अपने-अपने तरीके से समाज की सेवा, अपने-अपने क्षेत्र में कर रहे हैं। वैसे, देश के तमाम समाज सेवियों को साधुवाद। उक्त बातें, सिद्ध पीठ माता श्री छोटी पटन देवी मंदिर के बाबा विवेक द्विवेदी ने वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी डॉ अरविन्द वर्मा को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा अपनी बेबाक लेखनी की वजह से आज डॉ वर्मा की चर्चा पूरे देश में हो रही है। मुझे खुशी है कि भारत सरकार के डाक विभाग में 35 वर्षों तक योगदान देने वाले डॉ वर्मा अपने कार्यकाल में सरकारी कार्यों को संपादित करते हुए विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़कर समाज सेवा करते रहे और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े अन्य समाज सेवियों के कार्यकलापों की चर्चा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से निरंतर करते रहे और कर रहे हैं। बाबा विवेक ने कहा डॉ अरविन्द वर्मा एक गैर राजनीतिक व्यक्ति रहकर समाज के गरीब, दबे कुचले लोगों के हित में उनकी समस्याओं को समय-समय पर उजागर करते हुए
सरकार एवं सरकारी अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते रहने से ऐसे लोगों का निरंतर कल्याण हो रहा है। इनके कार्यकलापों से समाज के बीच एक अच्छा संदेश जा रहा है। बाबा विवेक ने डॉ अरविंद वर्मा के स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना, श्री छोटी पटन देवी माता से की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समाजसेवियों और लेखक का अनुकरण करने की आज आवश्यकता है। स्थानीय न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान सह सम्मान समारोह में डॉ अरविन्द वर्मा को सम्मानित करने में बाबा विवेक द्विवेदी का सहयोग अनन्या ब्लड बैंक, पटना के संस्थापक डॉ राकेश रंजन, ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर, संस्थापक सरदार मनीत सिंह मन्नू ने भी सहयोग किया।
सम्मान मिलने के उपरांत डॉ अरविन्द वर्मा ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित करते हुए कहा ह्यूमैनिटी संस्था के संस्थापक सरदार मनीत सिंह मन्नू ने मात्र 5 वर्षों में ही अपने कार्यकलापों से सिद्ध कर दिया कि इंसान, अगर दिल से चाहे तो मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो सकता है। सिर्फ जुनून सवार होना चाहिए। उन्होंने इस अल्प अवधि में ही एक अच्छे खासे लोगों, डॉक्टरों, तकनीकी विशेषज्ञों और समाजसेवियों का समागम अपनी संस्था में करा लिया जो काबिले तारीफ है। सनद रहे, रक्त दान शिविर में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों रक्त वीरों ने किया रक्त दान और पाया सम्मान और पुरस्कार।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal