बदलता स्वरूप श्रावस्ती। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, तहसीलों, विकास खण्ड मुख्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में भी शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को भी शपथ दिलायी गयी। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं को शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि मतदाताओं के एक-एक मत से ही सरकार बनती है। इसलिए भारत निर्वाचन आयोग का यह उद्देश्य रहता है कि कोई भी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत देने से वंचित न रह जाय। क्योंकि लोकतंत्र के महापर्व पर हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार है, निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे जिला प्रशासन से लेकर बी0एल0ओ0 तक अपनी-अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाने पर ही इतना बडा चुनाव सम्पन्न किया जाता है। इसी क्रम में मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में, ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में एवं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में कर्मचारियों एवं मतदाताओं को शपथ दिलायी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिलाधिकारी आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, नाजिर अनूप तिवारी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।