बिना प्रलोभन के करें मताधिकार का प्रयोग – मण्डलायुक्त

लोकतंत्र को मजबूत करें सभी लोग – डीएम

बदलता स्वरूप गोण्डा। चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कमिश्नरेट के अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुये उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी कलेक्टरेट कर्मियो को मतदाता शपथ दिलाई उन्होंने सभी कर्मियों से कहा कि सभी लोग शपथ का पालन करें अन्य लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर सीआरओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि देश के सभी व्यस्क नागरिकों को वोट का समान अधिकार है। जिसके माध्यम से वो अपनी पंसद के उम्मीदवार को चुनाव में वोट दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे देश में किया जाता है। इस बार 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 24 जनवरी को ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को 24 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में मतदाता शपथ ली गई। सभी सरकारी कर्मचारियों ने मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।