बदलता स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-46/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आया आरोपी अभियुक्त रवीन्द्र कुमार दूबे को गायत्रीपुरम चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल बरामद कर लिया गया। ऊदल पुत्र अमेरिका प्रसाद निवासी ग्राम हरैय्या झूमन थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ने दिनांक 24.01.2024 को थाना को0 नगर पर सूचना दिये कि दिनांक 24.01.2024 को आर0एन0 पाण्डेय अस्पताल गोण्डा से दवा लेते समय काऊन्टर पर पूछताछ के दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा को प्रार्थी के जेब से चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-46/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए आज पुलिस द्वारा रवीन्द्र कुमार दूबे पुत्र रामतेज दूबे निवासी केशवजोत बालपुर कोतवाली देहात गोण्डा को गायत्रीपुरम चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411, 413 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
