क्रासकन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट देकर किया सम्मानित
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास एंव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों एंव शैक्षिणक संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण, देशगान के साथ ही देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। आवास एवं कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, गार्ड की सलामी एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाने के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस पर्व पर बधाई देते हुये उन वीर महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माता को याद करके शत-शत नमन किया और उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन वीर सपूतों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने को न्योछावर कर दिया उन वीर सपूतों को मेरा नमन है। लगभग 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को भारत की संविधान सभा में पास किया गया। आज ही के दिन हमारा संविधान लागू किया गया था और हमारा देश गणराज्य बना था। उन्होने कहा कि हमारे देश का जो संविधान है, वह विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमारे देश में विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृति के लोग निवास करते है। इसलिए संविधान ही एक ऐसी व्यवस्था है जो पूरे देश को बांधती है। हम सभी को अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए। एक ओर जहां हमने चन्द्रयान-3 लांच कर चन्द्रमा पर कदम रखा है, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया है। जिससे हमे विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म की ओर भी बढ़ रहे है। साथ ही गर्व महसूस होता है कि हमारे देश ने प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है और देश का विकास हुआ है। उन्होने कहा कि हमारा जनपद श्रावस्ती एक महत्वाकांक्षी जनपद है। जिला प्रशासन का विशेष प्रयास रहता है कि कैसे अपने जिले को आगे बढ़ाया जा सके। इसके लिए कई प्रयास किये जा रहे है। शिक्षा और स्वास्थ्य यहां की प्रमुख आवश्यकता है, जिस पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होने सभी अधिकारियों से अपेक्षा किया कि आज के दिन के महत्व को समझना चाहिए। और हर नागरिक को संविधान के अनुरूप ही अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। देश में आजादी आने के बाद हम हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है और देश निरन्तर तरक्की करके आगे बढ़ रहा है देश एवं प्रदेश की सरकार गरीब मजलूम एवं असहाय व्यक्तियों के उत्थान के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इसलिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि कोई भी गरीब असहाय एवं पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि संविधान में उल्लिखित संकल्प को हम लोग आत्मसात करके और आगे बढ़ सकते है। हम सब अपने कार्यो का निर्वहन दायित्व बोध के रूप में करें और भारत को और विकसित बनाने में अपने सहभागिता निभावें। उन्होने कहा कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी जिस पटल पर तैनात व अपने दायित्वों का निर्वहन सेवा भाव के रूप में करके गरीब असहाय व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड कर उन्हे लाभान्वित करें, ताकि उनके चेहरों पर भी मुस्कान लायी जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम दत्तराम ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस वीर सपूतों को याद करने का दिन है, जो कि हमारे लिए रात दिन एक करके हमें सुरक्षा का अहसास दिलाते है। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सैनिकों के कन्धों पर है, इसलिए सैनिक या उनके आश्रितों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनना चाहिए और उनका निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। गणतंत्र दिवस को पर्व की तरह मनाना चाहिए। और हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि इस देश के विकास के लिए हम लोगों को बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी, सदभावना समिति के अध्यक्ष योगेन्दमणि त्रिपाठी, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता शिवपूजन सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के बेहतर ढंग से संचालन हेतु विभाकर शुक्ला एवं आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र को उत्तराखण्ड में फंसे जनपद के लोगों को लाने में उनके बेहतर प्रयास हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आयोग अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु राजकीय चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर एवं निजी चिकित्सालय भगौती प्रसाद मिश्रा सेवा हॉस्पिटल इकौना श्रावस्ती को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा क्रासकन्ट्री साईकिल रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुरेश कुमार यादव, द्वितीय स्थान मोहम्मद आलम, तृतीय स्थान निखिल सिंह, चतुर्थ स्थान सुफियान अली, पांचवा स्थान इकबाल अहमद, छठा स्थान दुर्गा प्रसाद तथा बालिका वर्ग 03 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रथम स्थान अंशू मौर्या, द्वितीय स्थान संजना एवं तृतीय स्थान सुहाना को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र/टैक शूट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी ने किया।कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, उपजिलाधिकारी मोहम्मद अहमद फरीद खान,उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु कुमार गौरव, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) उमेश आर्य, जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव, आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, नाजिर अनूप तिवारी, अश्वनी यादव, बाल संरक्षण अधिकारी सरिता मिश्रा, सुनील प्रियदर्शी, उमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट, सूचना, कोषागार, प्रोबेशन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन में ध्वाजारोहण करने के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सब 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे है, देश को आजादी दिलाने में जिन वीर शहीदों ने अपनों को न्योछावर कर दिया, जिसके लिए पूरा देश आजीवन ऋणी रहेगा। हम सब जो भी अपने पटल और दायित्वों का काम देख रहे है, उसे पूरे ईमानदारी से धरातल पर उतारे, और पात्र लोगों को अवश्य सरकार की योजनाओं से उन्हें संतृप्ति करें।इस अवसर पर विकास भवन परिवार के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal