गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गोण्डा परेड ग्राउंड में हुआ भव्य समारोह का आयोजन

बदलता स्वरूप गोण्डा। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वारोहण किया गया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पहुॅचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी । रैतिक पुलिस परेड में प्रथम परेड कमाण्डर का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, द्वितीय का नि0 अनीता यादव प्र0नि0 महिला थाना व तृतीय परेड कमाण्डर का नेतत्व उ0नि0 रामजी यादव द्वारा किया गया व उद्घोषक का नेतत्व उ0नि0 मनोज कुमार सिंह व हेड का0 हृदय नारायण दीक्षित द्वारा किया गया। परेड में कुल 09 टोली जिसके अन्तर्गत सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, पुलिस कार्यालय, अभियोजन शाखा, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, सी0ई0आर0, पी0ए0सी0 व एन0सी0सी0 व 06 वाहन दस्ते जिसमें मोटर साइकिल दस्ता, पुलिस वायरलेस, डायल यूपी 112, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वाॅड, फायर सर्विस के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अद्भुत/आकर्षक प्रदर्शन किया गया तथा 30वीं वाहिनी गोण्डा के प्रशिक्षित बैण्ड वादकों द्वारा समस्त परेड के दौरान मनमोहक प्रदर्शन करते हुए परेड का उत्साहवर्द्धन किया गया।

प्रथम टोली सशस्त्र पुलिस बल की थी जिसका नेतृत्व उ0नि0 अंकित सिंह द्वारा किया गया, द्वितीय नागरिक पुलिस, नेतृत्व उ0नि0 सरफराज, तृतीय पुलिस कार्यालय, नेतृत्व उ0नि0 रवीन्द्र कुमार, चतुर्थ अभियोजन शाखा, नेतृत्व उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय, पंचम महिला पुलिस, नेतृत्व उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, षष्टम यातायात पुलिस, नेतृत्व रामदेव, सप्तम सीईआर, नेतृत्व उ0नि0 अभिषेक वर्मा, अष्टम पी0ए0सी0, नेतृत्व उ0नि0 शम्भू मिश्रा व नवम टोली एन0सी0सी0 की थी जिसका नेतृत्व सुश्री हर्षिता मिश्रा द्वारा किया गया। परेड में आये 13 स्कूल/विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महोदय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा उपस्थित समस्त अतिथिगण व अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं विभिन्न थानों से आये हुए प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।