बीएड प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन

बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ में पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी कोर्स बीएड की छात्राओं द्वारा सकुशल संपन्न हुआ। यह कोर्स इनके पाठ्यक्रम में सम्मिलित है, इस स्काउट गाइड सिविर में 108 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान स्काउटिंग गाइड के इतिहास, आधारभूत तत्व, गांठ बंधन, वर्दी, ध्वज शिष्टाचार, कैंप फायर, प्राथमिक चिकित्सा, आयु के अनुसार वर्गीकरण, अनुमान लगाना और कम संसाधन में अपने दैनिक कर्म करते हुए भोजन आदि को तैयार करना सिखाया गया। समापन के अवसर पर समस्त यूनिट लीडरों को अलंकरण एवं पुरस्कार मुख्य अतिथि गोंडा जनपद स्काउट गाइड के सचिव प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला सचिव मेजर राजेश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण आगे चलकर जीवन में अनुशासन एवं विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने की एक कला सिखाएगा। मुख्य नियंता एवं सिविर संयोजक लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह ने सभी को आभार प्रकट किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण को जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता एवं गाइड प्रशिक्षक प्रतिभा त्रिपाठी, मानसी गुप्ता ने संचालित किया। बीएड प्रशिक्षकों में अनीता पांडे, पारुल पटवा, रुस्दा अंसारी, करिश्मा आलम को मेडल देकर सम्मानित किया गया और विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।