महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बेहतरीन ग्रंथ है जिसमें भारत की आत्मा निवास करती हैं । यह एक मात्र लोकतांत्रिक देश है जहाँ सारे कार्य संविधान के नियम और कानून से चलते हैं । उक्त बातें राजेश महाराज ने अपने निकट कार्यालय चक्र तीर्थ पर झंडा रोहण के उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा । श्री महाराज द्वारा झंडा रोहण के उपरांत राष्ट्रगान किया । उसके उपरांत सभी महापुरुषों के जयकारे के साथ उनके त्याग और बलिदान की विस्तृत चर्चा की l इस अवसर पर श्री अयोध्या तीर्थ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज महंत सूरज दास, पुजारी गगन देव सरन महाराज, जानकी घाट बड़ा स्थान,जगतगुरु गणपति पीठाधीश्वर महाराज, महंत लक्ष्मण दास जी महाराज, महंत कामता शरण महाराज झांसी नन्द गोपाल पांडे, महामंत्री महंगू लाल पांडे,ननकू महाराज शुभम पांडे नवीन शर्मा अजय शुक्ला अनूप तिवारी मनोज शर्मा विमलेंद्र श्रीवास्तव पूर्व मंत्री छात्र संघ,मनोज शर्मा, दीपक पांडे विराट पांडे सम्राट मानस पांडे मल्हु पांडे,आकाश शर्मा,अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महाराज ने अपने निकट कार्यालय चक्र तीर्थ पर ध्वजारोहण करने के उपरांत अयोध्या के विशिष्ट संत महंत और गणमान्य लोगो को मिष्ठान खिला कर मुँह मिठा कराया। जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal