बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत बलरामपुर फाउण्डेशन के सौजन्य से पुलिस कार्यालय प्रांगण में बने नवनिर्मित जनपदीय मिशन शक्ति कक्ष का लोकार्पण किया गया एवं उनकी उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा द्वारा नवनिर्मित मिशन शक्ति कक्ष का फीता काटकर उद्धाटन किया गया। एसपी द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि मिशन शक्ति कक्ष में प्रतिदिन महिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगी जो पीड़ि़त महिलाओं को साइबर एवं अन्य महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार व महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए बने कानूनों की जानकारी प्रदान करेंगी तथा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal