बदलता स्वरूप हिसार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वोदय भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आई जे नाहल मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में अध्यक्षता धर्मवीर ने की। इस कार्यक्रम में गांधी जी के जीवन पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में सुरेश राठी प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक एवम् सामाजिक कार्यकर्ता को सर्वोदय सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर 15 युवाओं को गावों में स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, तालाब स्वच्छता , पौधारोपण कार्यक्रमों के आधार पर सुरेश कुमार कलीरावण, बलवान खासा महाजन, सोनिया सतरोड, काजल हरिता, पूजा बरवाला, हरीश कवांरी, पवन कल्लर भैणी, पवन सदलपुर, रौशन ढाणी मोहब्बतपुर, सोनू तलवंदीराना, विकास नाडा से, जय भगवान पाली, सेवा सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति आई जे नाहल ने कहा की ये ऐसा अवसर है जब हम गांधी जी के जीवन को जाने और अपने जीवन में उतारने के प्रयास करें। युवाओं के जीवन में गांधी जी के ग्यारह व्रतों को अपनाना चाहिए जिससे युवाओं में आत्मबल पैदा हो सकें। नाहल जी ने युवाओं को संदेश दिया कि युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत हैं। सर्वोदय सम्मान से नवाजे गए सुरेश राठी ने गांधी जी के जीवन से युवाओं मेहनत, ईमानदारी, सच्चाई, तथा सादगी की शिक्षा लेनी होगी। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मवीर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गांधी जी के जीवन से संबंधी घटनाओं का जिक्र किया और युवाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर गांव किरतान से आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रवीण कोहली, ब्लॉक समिति सदस्य महेंद्र सिंह, बनी सिंह, बनवारी लाल भी उपस्थिति थे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal