महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं भक्तों का राम लाल के दर्शनार्थ ताता लगा हुआ है । दुनिया भर के श्री राम भक्तों के साथ-साथ देश के सभी धर्म के लोग भगवान श्री राम लला की सेवा में अपना-अपना अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में पंजाब से सद्गुरु दिलीप सिंह जी महाराज के द्वारा हनुमान गुफा मंदिर के प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन चल रहा है । जो मकर संक्रांति से लेकर मार्च तक अनवरत जारी रहेगा । आने वाले श्रद्धालु इसमें भोजन प्रसाद पा सकेंगे तथा अयोध्या धाम के समस्त भक्तजन साधु महात्मा भी प्रसाद पा रहे हैं। आज इस भव्य भंडारे में 1000 साधु संतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। साधु संतों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन किया। तेजेंदर सिंह नामधारी अमर कीर्ति सिंह नामधारी ने बताया कि यह भंडारा 1 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा। भक्ति भाव की भीड़ को देखते हुए अगर हो सकेगा तो इससे आगे भी भंडारा चलता रहेगा। हनुमान गुफा महंत परशुराम दास जी के यहां सतगुरु दलीप सिंह जी महाराज के आदेश से अमर कीर्ति सिंह जी नामधारी तेजेंदर सिंह नामधारी रतन सिंह नामधारी सहित पंजाब से लगभग अभी 100 लोग आए हैं दूसरी पाली में इन लोगों के स्थान पर और 100 लोग आएंगे ।भंडारा अनवरत चलता रहेगा लोगों ने एवं संत महात्माओं ने भोजन प्रसाद की भी प्रशंसा की है कि भोजन प्रसाद बहुत अच्छा मिल रहा है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal