महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान श्री राम कि गर्भ ग्रृह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर अध्यक्ष रमेश सिंह फैंसी व्यापार बोल बम समिति गुवाहाटी असम के द्वारा अयोध्या स्थित श्रृंगरहाट सिद्ध पीठ बाघी मंदिर में 2 माह के लिए प्रतिदिन हजारों राम भक्तों की सेवा हेतु नित्य सुबह साम नास्ता एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था का प्रबंध किया गया है जिसका उद्घाटन अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने भक्तों को भोजन वितरित किया बाकी मंदिर के प्रबंधक अयोध्या धाम के वरिष्ठ समाजसेवी विकास श्रीवास्तव ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की हर राम भक्तों में भगवान श्री राम का वास होता है मंदिर परिसर में राम भक्तों की सेवा हेतु असम से आए फैंसी बाजार बोल बम समिति के सहयोग से नाश्ता व भोजन प्रसाद का वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह व उनकी पूरी टीम जिस हौसले एवं नेक दिली से भोजन प्रसाद राम भक्तों के लिए व्यवस्था कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं अत्यंत पुन्य का काम है इसी तरह समाज में लोगों को आगे आकर समाज की एवं भक्तों की सेवा करनी चाहिए नर में नारायण का वास होता है भोजन प्रसाद वितरण में फैंसी व्यापार बोल बम समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ओमकार गौर दयानंद राय व समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण बढ़ चढ़कर सहयोग कर हिस्सा ले रहे हैं।
