बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह ने जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस पहुंचकर मशीनों के रख-रखाव का लिया जायजा। इस दौरान उन्होने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी0वी0पैट को व्यवस्थित ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि वेयर हाउस में लगे सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे की पूर्णतयः जांच कर ली जाए, ताकि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या रूकावट न होने पाये और निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
