बदलता स्वरूप पटना। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए यह कहा कि हमने परंपरा को जारी रखते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश किया है। गौरतलब हो कि अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावने घोषणाएं नहीं की जाती है। वहीं वर्तमान सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए कहा है कि देश की इकोनॉमी सही दिशा में है और साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे। वहीं कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। चार करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिलेगा साथ ही कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही किसान सम्मान बित्तीय सहायता योजना के साथ महिलाओं उद्यमशीलता प्रतिशत बढ़ाने, कारिडोर निर्माण के साथ दो करोड़ अतिरिक्त मकानों कि निमार्ण के साथ सर्वाइकल कैंसर कि रोकथाम के लिए बात कही गई है और चालीस हजार सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।
वहीं बजट कि सराहना करते हुए बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ‘ नुनु’ ने हमारे सहयोगी ईं आर के जायसवाल से बातचीत में बजट कि सराहना करते हुए कहा की यह बजट भारत के भविष्य निर्माण का बजट है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त करेगा। यह बजट अंतरिम बजट नहीं बल्कि समावेशी और इनोवेटिव बजट है और यह बजट विकसित भारत के नींव को सशक्त करेगा।
