बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-31/24, धारा 376(3), 506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजू को पहाडापुर बाजार से पहाडापुर गाँव जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। 01 फरवरी 2024 को एक व्यक्ति द्वारा थाना कटराबाजार में सूचना दी गयी कि प्रार्थी की नाबालिग लड़की शौच के लिए खेत में गयी थी विपक्षी राजू पुत्र रामविलास निवासी ग्राम रामगढ़ थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा ने मेरी नाबालिग लड़की को सरसो के खेत में उठा ले गया तथा उसके साथ जबरजस्ती दुराचार किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में मु0अ0सं0-31/24, धारा- 376(3), 506 भादवि व 3/4 पाॅक्सो एक्ट बनाम राजू के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 02.02.2024 को थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त राजू को पहाडापुर बाजार से पहाडापुर गाँव जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal